Friday, October 17, 2014

चन्दु की भारतीय इतिहास यात्रा-4 Chandu Journey of Indian History Part 4

चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 3 से आगे 
चन्दू बोला नहीं चिंकी तुम भुल गयी इतिहास की मैडम ने बताया तो था कि पिकलीहल में शंख के बने घर पाये गये हैं
चन्दु से यात्रा वृतान्त सुनकर चिंकी की भी इच्छा होने लगी कि वो भी भारतीय इतिहास के ताम्र पाषाण काल की यात्रा करके आये। उसने चन्दू से उसकी टाईम मशीन एक दिन के लिए उधार मांग ली। चन्दू ने सहर्ष उसे देते हुए कहा देखो चिंकी उस काल के लोग यदपि मानव शिकार नहीं करते थे फिर भी तुम्हें अनजान देख कर तुम पर हमला कर सकते हैं। इसलिए इस मशीन में एक अदृश्य बटन भी है तुम उसी का इस्तेमाल करके यात्रा करना जिससे तुम उन्हे देख सकोगी पर वे तुम्हे नहीं देख सकेगें। 

चिंकी बहुत खुश हुयी उसने चन्दू से घडी लेकर अपनी कलाई पर बांध ली तथा मशीन में 2100ई.पू. का समय भर दिया तो स्क्रीन पर अनेक ओप्शन फलैश होने लगे। 
चिंकी स्क्रोल करके इन ओप्शन को पढने लगी । 
मशीन में लिखा था आपने जो समय भरा है वो जोर्वे संस्कृति या ताम्र पाषाण काल का समय है इसके इतने स्थल यात्रा के लिए उपलब्ध है आप जोर्वे संस्कृति के कौनसे स्थल की यात्रा करना चाहेगें 
 जोर्व (महाराष्ट्र) नेवासा (महाराष्ट्र) दैमाबाद (महाराष्ट्र) इनामगांव (महाराष्ट्र) सोनगांव (महाराष्ट्र) चन्दोली (महाराष्ट्र) नबदाटोली (महाराष्ट्र) अहार (ताम्बवती भी कहते हैं) 
 इतने ओप्शन देखकर चिंकी ने अपने दिमाग पर जोर लगाया तो उसे याद आया कि इतिहास की मैडम कहती थी कि जोर्वे संस्कृति के स्थलो में सबसे बडा दैमाबाद है तो उसने दैमाबाद ओप्शन का चयन कर लिया तथा साथ ही अदृश्य होने का बटन भी दबा दिया। 
क्रमश......

चन्दु की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 5 Chandu Journey of Indian History Part 5

Thursday, September 25, 2014

चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 3 Chandu Journey of Indian History Part 3

चन्दू समझ गया कि वो मध्य पाषाणकाल में आ गया है। उसने अपनी घड़ी में बटन दबाया तो वो एक स्थान पर था जहां भी प्राचीन लोग अपने पालतु पशुओं के साथ दिखे चन्दू ने अपनी टाईम मशाीन में इस स्थान का नाम देखा तो लिखा था सराय नाहर। 
चन्दू बेहद रोमांचित था क्यों कि इस टाईम मशीन से तो उसे इतिहास जैसा बोर लगने वाला विषय अपने आप याद होता जा रहा था उसे सराय नाहर पढते ही याद आ गया कि सराय नाहर तथा महदहा जगह जो यूपी के प्रतापगढ जिले में है से मध्य पाषाण काल के मानवों का पहला शारिरीक अस्थिपंजर मिला था।
 अगली बार नेक्सट बटन दबाने पर चन्दू कोल्डिहवा नामक स्थान पर आ गया वहां के लोग चावल खा रहे थे पहली बार चन्दू ने अपनी इतिहास यात्रा में ऐसा स्थल देखा जहां चावल का प्रयोग हो रहा था। अब लोग हिसंक नहीं थे इसलिये चन्दू भी उनमें घुलमिल कर चावल खाने लगा। उबले हुये फिके चावल चन्दू को अच्छे तो नहीं लगे पर यह अवश्य याद हो गया कि इलाहाबाद के पास कोल्डिहवा स्थल से चावल के प्राचीनतम साक्ष्य किस प्रकार मिले होगें। 

 चन्दू पेदल ही चल रहा था उसने अपनी टाईम मशीन की स्क्रीन पर इस काल के अन्य स्थलों को देखा तो बुर्जहोम गुफकराल चिरांद पिकलीहल तथा मेहरगढ लिखे थे। 

चन्दू ने एक एक करके इन स्थानों की यात्रा कि तो देखा कि बुर्जहोम में गडडे जैसे घर थे लोग खेती भी कर रहे थे प्रत्येक घर में कुता पाला हुआ था परन्तु यह क्या चन्दू एक कुते के चीखने की आवाजें सुन कर पसीज गया उसने पता किया तो उसका दिल जैसे बेठने लगा लोगों ने बताया कि यहां बुर्जहोम में मालिक के मर जाने पर कुते को भी साथ ही दफनाया जा रहा है। 
चन्दू का मन बुर्जहोम से भर गया उसने नेक्सट स्थल का बटन दबा दिया तथा चिरांद में आ गया। चिरांद के लागों के पास हिरण की हडिडयों के बने बहुत से उपकरण थे। 
चन्दू वापस अपने काल में आ गया अगले दिन वो स्कूल गया तो उसने अपने साथियों को अपनी ईतिहास यात्रा के बारे में बताया उसकी सहपाठी चिंकी को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ ।
 चिंकी बहुत तेज दिमाग की लड़की थी उसे आपने मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म में देखा होगा। चिकीं ने चन्दू की परीक्षा लेने की ठान ली ताकि पता चले कि वो सचमुच किसी ईतिहास यात्रा से जाकर आया है या नहीं ।
 लंच टाईम में चिंकी ने चन्दू को पूछा “चन्दू तुम पिकलीहल भी गये थे क्या?” 
चन्दू बोला “ओफ कोर्स” 
चिंकी बोली “तो वहां के घर भी गडडे में बने हुये थे क्या?” 
चन्दू ने कहां “नहीं चिंकी वहां तो मैने शंख के बने हुये घर देखे।” 
चिंकी बोली “तुं मुझे मामू तो नही बना रहा” 

क्रमश......अगला भाग Chandu journey of Indian History part 4 पढें।

Thursday, September 18, 2014

चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 2 Chandu Journey of Indian History Part 2

चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 1 से आगे
चन्दू को अपने सामने एक निवस्त्र महिला जो नेग्रिटो जाति की लग रही थी आती हुयी दिखायी दी चन्दू पहली बार किसी महिला को इस प्रकार देखकर हतपभ्र रह गया महिला के साथ एक शिकारी कुता था जो उसने चन्दू पर छोड दिया तथा पत्थर से बना एक कुल्हाड़ी नुमा शस़्त्र चन्दू पर चला दिया चन्दू ने घबराकर टाईममशीन का बटन वापस दबा दिया तो वो अपने काल में वापस आ गया। 
      चन्दू बेहद घबरा चुका था उसने अपने रूम में रखा पानी का एक गिलास एक झटके में पी लिया उसके बाद टाईम मशीन पर डीटेल बटन को दबाया ताकि वो इतिहास के जिस भाग से वापस जिन्दा बचकर आया उसकी डीटेल जान सके। 


    मशीन स्क्रीन पर लिखा था पुरापाषाणकाल की उस नेग्रिटो जाती की महिला ने जो शस्त्र चलाया वो हैन्ड एक्स था उसके हाथ में स्क्रैपर व कलेवर नामक अन्य अस्त्र भी थे।


 इसके बाद NEXT लिखा था जिज्ञासु चन्दू ने जैसे ही NEXT बटन को दबाया उसने अपने आप को एक गुफा में पाया उसने टाईम मशीन में स्थान के बटन को दबाया तो लिखा था भीमबेटका मध्यप्रदेश यहां चारों तरफ गुफायें थी जिनकी दिवारों पर भीति चित्र बने थे पर फिर सामने से एक शिकारी कुते के साथ निवस्त्र नेग्रिटो पुरूष को आते देख घबराये चन्दू ने वापसी का बटन दबा दिया। 


अब चन्दू समझ गया कि जैसे ही वो NEXT बटन को दबायेगा वो इतिहास के अगले भाग के किसी स्थान पर स्वत आ जायेगा। 
उसने डरते डरते एक बार फिर नेक्सट को दबाया तो राजस्थान के आदमगढ में अपने आप को पाया वहां के लोग पशुपालन कर रहे थे। 

चन्दू को अब याद आया इतिहास की मैडम चीख चीख कर पढाती थी कि राजस्थान के आदमगढ एंव बागोर में पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं। उसने घड़ी में समय देखा तो 5000 ई0पू0 लिखा था। 
क्रमश......अगला भाग चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 3 Chandu Journey of Indian History Part 3 पढें।

Saturday, August 9, 2014

वाराणासी (काशी) का इतिहास Varanashi (Kashi) ka Itihas by Dr. Motichandra

प्रिय पाठको, 

आज आपको वाराणासी (काशी) का इतिहास पीडीएफ के रूप में ओनलाईन पढने को दिया जा रहा है। 
यह इतिहास आपको उपन्यास की तरह पढना चाहिये। केवल पुस्तकें सर्च करके डाउनलोड करने से आप इतिहास को नहीं सीख सकते न ही इतिहास को रटना चाहिये आपको ये सब प्राचीन पुस्तके रूचि लेकर उपन्यास की तरह पढनी चाहिये। 
वाराणासी (काशी) का इतिहास उतर प्रदेश पीएससी ( UPPSC , Uttar Pradesh PSC ) व उतराखंड पीएससी  ( UKPSC, Uttarakhand PSC )के लिये विशेष उपयोगी है परन्तु अन्य राज्यों के पीसीएस विधार्थियों व आईएएस के विधार्थियों को भी इसे अवश्य पढना चाहिये क्यों कि इतिहास चाहे किसी भी राज्य का हो उसमें पुरे भारत के तत्कालिन ऐतिहासिक तथ्य आ जाते हैं। 

Click here to read online Varanashi (kashi) ka Itihas

उतर प्रदेश पीसीएस के लिये अन्य उपयोगी पुस्तकेः-
उतरप्रदेश पीसीएस के लिये आप अन्य उपयोगी पुस्तके ओनलाईन मंगवा कर पढ सकते हैं 
Buy Uttar Pradesh Samanya Adhyayan Capsule 

आपने इस ब्लोग से भारतिय इतिहास के फ्री नोटस डाउनलोड नहीं किये हैं तो यहां से करें

Download Free Indian History Notes In Hindi

कृपया इस ब्लोग पर कमेन्टस के द्वारा अपने विचारों से अवगत अवश्य करावें क्यों कि यह ब्लोग आपके लिये बनाया गया है तथा इसमें आपके कमेन्टस बगैर मुझमें इस आगे बढाने की उर्जा नहीं आती है। 
Varanashi (Kashi) ka Itihas hindi by dr motichandra, Download free varanashi kashi ka itihas in hindi, download free e book for utar pradesh PCS, UPPSC free ithas notes hindi pdf, download free up itihas notes pdf, uppsc free history  pdf books in hindi,ukpsc free indian history notes in hindi, ukpsc free indian history books of kashi ka itihas in hindi

Tuesday, June 24, 2014

चन्दू की भारतीय इतिहास यात्रा भाग 1 Chandu Journey of Indian History Part 1

चन्दू कौन है? 
चन्दू एक काल्पनिक इतिहास पुरूष है।दरअसल जब मैं आर.ए.एस की तैयारी करता था तब मुझे लगता था कि हम इतिहास की अधिंकाश बातें भुल जाते हैं क्यों कि वो हमें बोर करती है परन्तु किसी फिल्म या उपन्यास की बाते हमें अक्सर याद रहती है।
मेरे आदरणीय गुरूजी श्री मनीराम सेतिया भी हमें बचपन में कहा करते थे कि ‘‘कैमिस्ट्री और हीस्ट्री है ऐसी बेवफा। कि रात को पढो तो सुबह सफा।।’’ इसी समस्या को हल करने के लिये मैने एक काल्पनिक पात्र चन्दू की रचना की है जो पुरा पाषाण काल से लेकर भारत की आजादी तक यात्रा करता है उसकी इस रहस्य रोमांच से भरपुर यात्रा हमें बरबस ही भारतीय इतिहास सीखा जाती है इस रोचक उपन्यास को मेरे पाठकों की मांग पर धारावाहिक रूप से उपलब्ध करवाया जा रहा है।
कृपया इस सामग्री को ब्लोग लेखक महेश चन्द्र कौशिक की लिखित अनुमति के बगैर अन्य प्रकाशित नहीं करें क्यों कि यह सामग्री मेरी बौद्धिक सम्पदा है।आप इसे फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। 
उपन्यास को इस ब्लोग पर धारावाहिक के रूप में प्रकाशित किया जाना है परन्तु कृपया ध्यान रखें कि मेरे द्वारा 10 ब्लोग लिखे जाते हैं इसलिये एक भाग के प्रकाशन के बाद दुसरे भाग के प्रकाशन में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है।
 कृपया 15 दिन में एक बार इस ब्लोग को अपडेट के लिये विजिट करें या ई मेल अपडेट के लिये सब्सक्रईब करे या फोलो करें ताकि आपको अगला अपडेट ई मेल से मिल सके।
चन्दू की इतिहास यात्रा 

चन्दू बचपन से ही विज्ञान मिथक कथाओं में रूचि रखता था। उसने टाईम मशीन के बारे में अनेक विज्ञान मिथक कथाओं में पढा था। टाईम मशीन एक ऐसी घड़ी होती है जिसको कलाई पर बांध कर उसमें लिखे सवंत को सेट करने पर आदमी उसी काल में पहुंच जाता है। 
चन्दू ऐसी ही किसी टाईम मशीन की तलाश में था तथा एक दिन जब वो टाईम मशीन के बारे में सोचते सोचते सो जाता है तो क्या देखता है कि अचानक ही टाईम मशीन उसके हाथ लग जाती है। 
चन्दू इसे अपनी कलाई पर बांध कर सोचने लगता है कि वो सबसे पहले किस काल की यात्रा करे उसे याद आता है कि पुरा पाषाण काल का समय 3500 ई0पू0 से 10000 ई0पू0 था इसलिये वो घड़ी में 5500 ई0पू0 भरता है।
 एक तेज झटके के साथ चन्दू अपने आप को एक नदी के किनारे पाता है। चन्दू की टाईम मशीन में यह भी सुविधा है कि वो किस स्थान पर है वो उसमें डीस्पले हो सकता है चन्दू स्थान डीस्पले बटन को दबाता है तो पल्लवरम (मद्रास के निकट ) अपने आप को पाता है। 
पास ही बह रही नदी में पत्थर के अनके गोल टुकड़े हैं जो उसे याद आते हैं कि इतिहास की मैडम इनके बारे में बताती थी ये टुकडे पेबुल कहलाते थे। 

चन्दू आज पेबुल को अपनी आंखों से देखकर रोमांचित हो उठता है।                      CLICK HERE TO READ PART 2 OF THIS STORY
Key words:- Chandu journey of indian history, Mahesh Kaushik Novel "Chndu ki Itihas yatra"
Download Mahesh Kaushik Book Chandu ki Itihas Yatra. Download full pdf of Chandu ki Itihas yatra by mahesh kaushik, Indian History in Novel foram.

Friday, May 16, 2014

राजस्थान के इतिहास व सामान्य ज्ञान की दुर्लभ पुस्तक Download free e book of Rajasthan History and Rajasthan General knowledge

प्रिय पाठको
जैसा की मैने आपसे वादा किया था कि इस ब्लोग पर आपको इतिहास की ऐसी दुर्लभ पुस्तके फ्री मैं उपलब्ध रहेगी जो आपको किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में आसानी से चयनित करवा देगी।
आज इसी श्रंखला में राजस्थान के इतिहास की ऐसी प्राचीन 1950 की दुर्लभ पुस्तक की जा रही है जो 540 पेज की पुस्तक आप फ्री में डाउनलोड करके पढेगें तो आपको सहजता से राजस्थान के इतिहास के तथ्य पूरी रोचकता के साथ अपने आप याद हो जावेगें।
यह पुस्तक राजस्थान आर.ए.एस व अधीनस्थ सेवाओं R.A.S. amd Subordinate Exams एंव राजस्थान स्लेट Rajasthan RPSC SLET Exam राजस्थान अध्यापक भर्ति परीक्षा के प्रत्येक विधार्थी को अवश्य पढनी चाहिये क्यों कि इससे केवल इतिहास ही नहीं आपका राजस्थान का सामान्य ज्ञान भी मजबूत होगा।
 चूंकि यह पुस्तक एक महान ईतिहासकार ने राजस्थान के गठन के पहले 1950 में लिखी थी इसलिये इसमें केवल राजस्थान का ईतिहास ही नहीं है इसके 540 पेज में मुगलकाल से लेकर ब्रिटिशकाल व मराठों का सम्पूर्ण इतिहास संजोया गया है इसलिये अन्य हिन्दी भाषी प्रदेशों के इतिहास के विधार्थियों को भी अवश्य पढनी चाहिये
निम्न लिंक से यह पुस्तक फ्री में डाउनलोड करके पढें

Click here to Download ee e book of Rajasthan History and Rajasthan General knowledge

 साथ ही यदि आपने इस ब्लोग से भारतीय इतिहास के फ्री नोटस जो मैने 3 साल की मेहनत से बनाये थे नहीं डाउनलोड किये हों तो इस लिंक से करना मत भूलें

Download free Indian History notes in Hindi

मैने इतिहास की एक पुस्तक भी फलीपकार्ट से मेरे सभी फोलोवर को खरीदने का निवेदन किया था आपके पास इन्टरनेट बैंकीग या डेबिट कार्ड  है तो इस पुस्तक को मंगवा कर अपनी तैयारी को चार चांद अवश्य लगावें यह रहा पुस्तक का लिंक
Buy Indian History book for competitive exams

इस ब्लोग के दाहिनी तरफ इतिहास की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं नेट स्लेट आदि के लिये उपयोगी पुस्तकों के लिंक भी दिये गये हैं।यदि आप खरीदने की क्षमता रखते हैं तो इन्हे भी खरीदें क्योंकि केवल मुफत पुस्तकों को पढने से आपकी तैयारी पूर्ण नहीं होती इस ब्लोग पर इतिहास की ऐसी ही जानकारियां व नये नोटस समय समय पर दिये जाते रहेगें अतः ब्लोग को फोलो करना मत भुलें ब्लोग के दाहिनी तरफ दिये फोलावर्स के लिंक पर जाकर ब्लोग फोलो करें

Download free e book of Rajasthan History and Rajasthan General knowledge , Free notes of R.A.S and R.T.S., Free Rajasthan History Notes in pdf form, Free Rajasthan History book for SLET, Free Rajasthan general knowledge pdf e book. Teacher exam, Second grade exam book.

Sunday, May 4, 2014

Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi हिन्दी में हुमांयुनामा पुस्तक पढिये।

हुमांयुनामा गुलबदन बेगम द्वारा लिखी गयी मुगलकालीन इतिहास की छोटी सी पुस्तक है जो हिन्दी में आपको इस ब्लोग पर पढने के लिये उपलब्ध करवायी जा रही है। पुस्तक इतनी रोचक भाषा में है कि इसको पढने मात्र से आपको मुगलकालीन इतिहास की ज्यादातर जानकारियॉं बगैर रटे याद हो सकती है।

Click this link to read humanyunama online

Read Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi, Online read Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi,Download free Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi, Pdf Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi, Ebook Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi, Bhartiya itihas Humanyunama by Gulbadan Beghum in Hindi.

Friday, May 2, 2014

Best Indian History Book For IAS PCS NET And Other Competitive Exams भारतीय इतिहास की प्रतियोगीता परीक्षाओं की तैयारी हेतु सर्वश्रेष्ठ पुस्तक

भारतीय इतिहास ब्लोग के लेखक द्वारा अभिशंषित भारतीय ईतिहास की प्रतियोगीता परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तक 
यदि आप मेरे फ्री नोटस डाउनलोड कर चुके हैं तथा उसके बाद भी भारतीय ईतिहास की अच्छी पुस्तक की तलाश में है तो अमेजन से घर बैठे 410 रूपये की अरिहंत पब्लिकेशन की यह पुस्तक जरूर मंगवावें ।
अरिहंत पब्लिकेशन :-भारतीय ईतिहास अध्यायवार प्रश्न बैंक
मेरा मानना है कि अकेले इसी पुस्तक और उक्त फ्री नोटस ( Download free Indian history notes in Hindi here ) की सहायता से आप भारतीय तिहास की पूर्ण तैयारी कर सकते हैं क्यों कि इस पुस्तक की यह खासियत है कि इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं जिनमें विभिन्न प्रतियोगीता परीक्षाओं में पुछे गये वस्तुनिष्ठ तिहास के प्रश्नों का पाठवार संकलन किया गया है तथा उतर में ए बी सी डी न छापकर उतर में प्रश्न का यह उतर क्यों हुआ इसकी व्याख्या की गयी है इससे गलत उतर छपने की संभावना खत्म हो गयी है तथा मिलते जुलते उतरों के कारण यह कन्फयुजन भी नहीं होता कि इस प्रश्न का यह उतर सही है या गलत है। 
मैं जब आर.ए.एस की तैयारी करता था तो मैने अनेक पुस्तकों का अध्ययन किया परन्तु ज्यादातर पुस्तकों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उतर की गलत छपे होते थे।परन्तु जब मैने इस पुस्तक का अध्ययन किया तो पाया की भारतीय इतिहास की हिन्दी में तैयारी करने की यह सर्वश्रेष्ठ पुस्तक है आप इसे अमेजन से ओनलाईन घर बैठे मंगवा सकते हैं अमेजन का लिंक यह हैः-

Best book of Indian history for all competitive pre and mains exams , 

Vastunishth Adhyaywar Prashna Bank Bhartiya Itihas : IAS, State PCS, UGC - NET / SET, Adhyapak Bharti Pariksha (Hindi) from Arihant publications, Download free  Bhartiya Itihas  e book from Arihant publications Free pdf of Vastunishth Adhyaywar Prashna Bank Bhartiya Itihas from Arihant publications

Popular Posts