Friday, January 10, 2020

राजस्थान का जनरल नोलेज कैप्सूल-06-Rajasthan General Knowledge Questions Capsule 6

-ःः राजस्थान का जनरल नोलेज कैप्सूल-06-Rajasthan General Knowledge Questions Capsule 6
दस अति महत्वपूर्ण राजस्थान की विगत प्रतियोगी परीक्षाओं में आये प्रश्नों का आसान कैप्सूल के रूप में संग्रह रोज 2 कैप्सूल याद करें व 100 दिन में 2000 प्रश्नों का बैंक बनायें 

1. राजस्थान में कपडे की मदो की बुनाई के लिए लेटा, माॅगरोल व सालावास जाने जाते है।

2. अजरक प्रिंट का संबंध बाडमेर जिले से है।
3. मीनाकारी की थेवा कला का संबंध प्रतापगढ से है।
4. मुरकीयाॅ कान में पहनी जाती है।
5. राजस्थान में पोमचा महिलाओं की ओढनी को कहाॅ जाता है।
6. लपा-लपी, किरण एवं बांकडी यह सब गोटे के विभिन्न प्रकार है।
7. दुल्हा-दुल्हन के विवाह की जूतियों को बिनोटा कहते है।
8. उदयशाही, अमरशाही, विजयशाही और शाहजहानी राजस्थानी पगडीयों की शैलिया है।
9. सांगानेर में राष्ट्रीय हस्त शिल्प कागज संस्थान की स्थापना की गई थी।
10. जयपुर ब्लू प्रोटी शैली की दस्तकारी के लिए प्रसिद्व है। जिसका उद्भव पर्शिया (ईराना) में हुआ।



इन सभी प्रश्नों को एक साथ पीडीएफ फाईल के रूप में निम्न लिंक से डाउनलोड करें:-
https://drive.google.com/file/d/1rq12GQUTJh5ZXp5a9oG3cBIpKOEbAJQv/view?usp=sharing

Rajasthan GK pdf general knowledge pdf for rajasthan competitive exams
rajasthan LDC exam notes hindi, rajasthan junior accountant exam notes hindi, RAS hindi notes.





No comments:

Post a Comment

Popular Posts